Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- अंतर्जनपदीय वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान।।

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद की गई।

उ0नि0 भीमशंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा पुरवा मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र स्व0 राम बहादुर सिंह निवासी सिंगरौसी थाना कोतवाली उन्नाव उम्र 31 वर्ष को चोरी की मोटर साइकिल सं0 UP 32 KM 3490 रंग नीला काला हीरो पेशन प्रो के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया गया कि उसने दिनांक 25.07.2023 को थाना कृष्णा नगर लखनऊ में एक पेथोलाजी के सामने से चोरी की थी, वह मोटर साइकिल चोरी का ही कार्य करता है तथा पहले भी मोटर साइकिल चोरी के जुर्म में जेल जा चुका है, आज इसी मोटर साइकिल को बेचने के लिये में जा रहा था।

जरिए मोबाइल फोन थाना कृष्णा नगर से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना कृष्णा नगर लखनऊ पर मु0अ0सं0 294/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है ।

पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि उसने कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिन्हें यू0पी0एस0आई0डी0सी0 स्थित यूकेलिप्टस के बगीचे में छुपा रखा है, अभियुक्त की निशांदेही पर यू0पी0एस0आई0डी0सी0 में स्थित यूकेलिप्टस के बगीचे में पेड़ों की आड़ में छिपी 08 अन्य मोटरसाइकिले बरामद की गई। बरामद मोटरसाइकिलों में से एक होंडा लीवो अभियुक्त द्वारा कचहरी उन्नाव परिसर से चुराई थी, जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 582/20 धारा 379 IPC पंजीकृत है तथा दूसरी मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 32 DM 7675 हसनगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी संबंध में थाना हसनगंज उन्नाव पर मु0अ0सं0 247/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है ,

तीसरी मोटरसाइकिल जिस पर नंबर प्लेट नहीं है तथा जिसका चेचिस नं0 NBLHAW097KHF03596 तथा इंजन नं0 HA10AGKHF12271 है को ई चालान एप की मदद से देखा गया तो वहां संख्या UP 32 KX 3561 ज्ञात हुआ जो हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग सिल्वर है जिसको 15 दिन पहले थाना पारा लखनऊ क्षेत्र से चोरी की गई थी,

जिसके संबंध में जरिये मोबाइल थाना पारा जनपद लखनऊ मु0अ0सं0 274/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है तथा अन्य पांच मोटरसाइकिलों के संबन्ध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अयोध्या, लखनऊ, हरदोई व उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी करके यहां बेचने के लिए एकत्र कर रखी थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 226/2023 धारा 411/413/414 IPC पंजीकृत किया गया।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!