साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है डंका ||
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी बॉलीवुड और साउथ मूवीज को पछाड़ दिया है. यश की फिल्म KGF 2 ने फर्स्ट डे 54 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की, अब दूसरे दिन भी KGF 2 ने कमाल कर दिया है. आपको जानकर काफी खुशी होगी कि यश की KGF 2 ने महज दो दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है. यहां हम फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात कर रहे हैं. क्यों आप भी इस बात को मानेंगे ना कि KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बन गई है. यश की फिल्म ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 46.79 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 100.74 करोड़ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.उनके मुताबिक, KGF-2 बाहुबली 2 और दंगल जैसी फिल्मों से बेहतर ट्रेंड कर रही है. उम्मीद है कि फिल्म अपने 4 दिन के लंबे वीकेंड तक 185 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लेगी. पहले दिन यानी गुरुवार को मूवी ने 53.95 करोड़ कमाए थे. ऐसा कर KGF-2 हाईएस्ट फर्स्ट डे ओपनर मूवी बन गई है. KGF-2 ने वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. देश ही नहीं विदेशों में भी यश की फिल्म गदर मचा रही है. KGF-2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मात्र 2 दिन में किसी फिल्म की ऐसी कमाई कम ही देखने को मिलती है।