Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
हेल्थ & ब्यूटी

सर्दियों में रात के वक़्त सिर्फ चार चीज़ों से स्किन को मिल सकता है निखार, जानें कैसे

सर्दियों में स्किन सम्बन्धी काफी प्रॉब्लम्स होती हैं, कभी रुखा पन तो कभी स्किन पर खुजली के साथ ही स्किन क्रैक भी होने लगती है,जिससे अक्सर लोगों का बाहर जाते वक़्त कॉन्फिडेंस लो हो जाता है। कुछ लोग तरह तरह के एडवेर्टीस्मेंट देखकर बहुत सारी क्रीम अप्लाई करते है, जो की स्किन के लिए सबसे ज़्यादा नुकसान देह होती है.ऐसे में अगर आप एक चमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं, तो ये खबर आपके काम की है. स्किन प्रॉब्लम्स में सबसे ज्यादा पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां और झाइयां आम हो चुकी हैं. इसके कारण चेहरा बेरंग लगने लगता है.

घरेलु चीज़ों का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा निखार सकते हैं स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा की देखभाल के जरिए त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.घर पर कुछ पैक बना कर आप एक चमकता चेहरा पाने में कामयाब हो सकते हैं

ओट्स और हनी

ओट्स और शहद को मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें .फिर रात को साने थोड़ी देर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.पूरी रात इसे ऐसे ही रहने दें, सुबह उठकर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.यह फेस मास्क त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ ही स्किन को डैमेज होने से भी बचाता है.

एलोवेरा और ग्लिसरीन


इस फेस मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिला लें.फिर इसको अपने चेहरे पर लगाएं.अब 20 मिनट तक सुखाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें.एलोवेरा में मौजूद एलोइन तत्व नॉनटॉक्सिक हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करता है, जिससे त्वचा निखरती है.

बादाम और दूध

4-5 बादाम को दूध में रात के वक़्त भिगोकर रख दें.सुबह उठकर बादाम को छील लें और इसका पेस्ट सुबह अपने चेहरे पर लगाएं.
रात के समय में इस फेस पैक की पतली लेयर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.फिर सुबह उठकर चेहरे को धो लें.बादाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के टॉक्सिन्स को दूर कर स्किन को निखारते हैं.

नींबू और टमाटर

ये एक बेहतरीन फेस मास्क है. फेस मास्क को बनाने के लिए टमाटर को पीस लें.अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें.अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.20 मिनट तक सुखाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.नींबू टैनिंग को दूर कर स्किन को निखारता है.अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप हफ्ते में तीन बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!