ब्रेकिंग न्यूज़दतियामध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
त्योहार के मद्देनजर SDOP दतिया ने किया बाजार में दल बल संग भ्रमण

दीपावली त्योहार के चलते पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया

विशेष संवाददाता सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल लोकेश मिश्रा
दतिया।दीपावली त्योहार के चलते रविवार शाम को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दीपावली त्योहार के दृष्टिगत SDOP दतिया के नेतृत्त्व में कोतवाली से प्रारंभ होकर राजगढ़ चौराहा से तिगलिया, टाउन हॉल, पटवा तिराहा ,किला चौक से तिगलिया राजगढ़ चौराहा से कोतवाली तक फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च में एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर, टीआई सिविल लाइन धबल सिंह चौहान, चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे, ट्रैफिक सूबेदार नईम खान एवं पुलिस लाइन और थानों का बल मौजूद रहा।