ज़मीन पर गिरकर हाथ जोड़ रहा है कि उसकी मां को बचा लें. दिखा UP पुलिस का अमानवीय चेहरा “वायरल वीडियो” || Soochna India
कोरोना की जिस तरह के भयावह हालात देखने को मिल रहे है उसी में आगरा से एक और #वायरल_वीडियो सामने आया है जिसमे एक आदमी ज़मीन पर गिरकर गिड़गिड़ाता रहा- “मेरी मां को बचा लो”, और एक बार फिर पुलिस ने अपना #अमानवीय_चेहरा दिखाते हुए ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त कर ले गई |
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सोशल मीडिया पर कई हिला देने वाली तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो 28 अप्रैल को सामने आया. वीडियो में एक शख्स पुलिसवाले के सामने गिड़गिड़ा रहा है. उनसे गुहार लगा रहा है कि उसकी मां के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतज़ाम कर दें |
वायरल वीडियो यूपी के आगरा का है. इसमें अस्पताल के सामने एक मरीज का परिजन पुलिसवालों के सामने रोते हुए दिख रहा है. ज़मीन पर गिरकर हाथ जोड़ रहा है कि उसकी मां को बचा लें. वीडियो में पुलिस एक प्राइवेट अस्पताल से ऑक्सीजन सिलिंडर निकालती दिख रही है. ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि गिड़गिड़ा रहे शख्स ने जैसे-तैसे अपनी मां के लिए एक ऑक्सीजन सिलिंडर अरेंज किया था. और किसी VIP के लिए पुलिस ये सिलिंडर छीनकर ले जा रही है |
आपको निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं: