Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
आवश्यक सूचनाउत्तराखंड (Uttarakhand)नैनीताल
Trending

लाल कुआं (नैनीताल) पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमायूं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी की देखरेख में उर्व दत्त को पुन: नैनीताल जिला अध्यक्ष चुना गया

लालकुंआ नैनीताल विशेष संवाददाता- पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से नैनीताल जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, हल्दुचौड़ में पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से उर्वादत्त भट्ट पुनः जिलाध्यक्ष चुने गए, वही दूसरी तरफ विशन दत्त मिश्रा उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह नेगी मीडिया प्रभारी, दीपक बिष्ट सचिव, विनोद सिंह बिष्ट संगठन मंत्री, रवि भट्ट उपाध्यक्ष, विजय सिंह नयाल कोषाध्यक्ष, विजय सिंह बनकोटी उपसचिव, दीपक पलड़िया ,आशुतोष नेगी और पान सिंह बिष्ट कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।

इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी को कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार हितों के लिए पत्रकार प्रेस परिषद प्रतिबद्ध है। यह पत्रकारों का पहला ऐसा संगठन है जो अपने सदस्यों को सवा दो लाख बीमा की सुविधा दे रहा है। साथ ही पचास हजार का स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध करा रहा है। इसके माध्यम से कोई भी सदस्य अपना और अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का पचास हजार रूपये तक का उपचार बिलकुल मुफ्त करा सकता है।

आगे उन्होंने कहा कि नैनीताल जनपद की कार्यकारिणी ने अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया है। उन्हें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी भी तत्परता से काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही कुमांऊ भर में नई इकाईयों का भी गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद जल्द ही कुमांऊ स्तर का एक सम्मेलन आयोजित करेगी जिसमें सभी पत्रकार संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जायेगी और पत्रकार हितों के लिए आवाज उठाई जायेगी। श्री गुलाटी ने कहा कि संगठन का प्रयास है कि सभी संगठन पत्रकार हितों के लिए एकजुट हों।

Show More

Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!