Lok Sabha Election 2024: मोदी नहीं भाजपा का ये दिग्गज नेता होगा 2024 लोकसभा चुनाव में नया चेहरा!
दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी (BJP) ने खास प्लान बनाया है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को संबोधित करते हुए राज्य के चुनावी मुद्दों पर पीएम मोदी ने अपना रुख साफ कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) का उद्घाटन किया और फिर समिट में आए उद्योगपतियों को संबोधित किया।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 किन मुद्दों पर लड़ेगी? विपक्ष को कैसे घेरा जाएगा? पिछले दस सालों से प्रधानमंत्री पद पर बरकार रहने वाले नरेंद्र मोदी साल 2024 चुनाव को अपने नाम करने की पूरी तैयारी में है। पीएम मोदी के संबोधन से साफ संकेत मिलता है कि बीजेपी युवा, किसान और विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बनाने पर फोकस करेगी।
कहीं ये तो नहीं भाजपा का नया चेहरा!
भाजपा के नियम के अनुसार 75 वर्ष से अधिक उम्र वालों को सीट नहीं दी जाएगी ऐसे में यहाँ एक बड़ा सवाल खड़ा होता है की आखिर 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कौन सा नया चेहरा सामने आता है। आखिर कौन होगा पीएम मोदी का अगला वारिस? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के हिसाब से तो ऐसा ही लगता है की नरेंद्र मोदी ही अपने पद को संभालेंगे। तो क्या बीजेपी अपने नियम को तोड़ देगी अब ये तो वक़्त ही बताएगा। ऐसा माना जा रहा है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तगड़े परफॉरमेंस (Performance) और नीति को देखते हुए शायद अगले वारिश वहीं हो सकते हैं।
चुनाव में किसान होंगे मुद्दा?
अन्नदाता की मेहनत से ही देश के नागरिकों का पेट भरता है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने किसानों के लिए खास संदेश दिया। मोटे अनाज की ब्रांडिंग और उनको अधिक संसाधन देकर खेती की लागत घटाने की बात कहकर पीएम मोदी ने ये जताया कि कार्यक्रम चाहे जो भी हो वो किसानों की बात करना नहीं भूलते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में मोटे अनाज की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे किसानों को फायदा हो सकता है।
2024 चुनाव के लिए BJP का तगड़ा प्लान
मिशन 2024 के लिए BJP ने बनाया मास्टरस्ट्रोक प्लान “मिशन 144” एवम तैयार किया ’60-70′ फॉर्मूला, आखिर क्या है इसके पीछे की रणनीति? आएये एक नज़र डालते है पहले बीजेपी के मेगाप्लान ‘मिशन 144’ पर…
जहां विपक्षी दल ने अभी सही से टीम भी नही बनाई वहीं बीजेपी ने अपनी फील्डिंग भी सजा ली। आखिर क्या है बीजेपी का ‘मिशन 144’, दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 144 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था इस बार बीजेपी ने इन 144 सीटों के लिए अभी से जम कर तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने ये ठान लिया है की इस बार वो अपनी 144 सीटों को वापस पाकर ही रहेगी। पिछली बार 144 सीटों पर हारी बीजेपी इस बार PM Modi की मेगा रैली आयोजित करेगी साथ ही साथ इसके लिए सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फिर आता है बीजेपी का स्पेशल फॉर्मूला ‘मास्टरस्ट्रोकप्लान 60-70′
2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से 60-70 लोकसभा क्षेत्र चिन्हित कर लिया है। ये सभी अल्पसंख्यक बहुल लोकसभा सीट हैं, जहां अल्पसंख्यक समुदाय बहुसंख्यक भूमिका में हैं। प्लान के मुताबिक, भाजपा 60-70 लोकसभा क्षेत्र में सूफी, पढ़े लिखे मुस्लिम, डॉक्टर, इंजीनियर, बुनकर, शिल्पकार, छोटे व्यवसाई और उलेमाओं के बीच अपनी पकड़ बनाएगी और उन्हें पार्टी में जोड़ने की कोशिश करेगी।
विपक्षी दल के क्या है हाल
चुनावी टक्कर में दो पार्टियां मुख्य रूप से एक दूसरे के समक्ष आमने-सामने खड़ी रहती है, जहाँ बीजेपी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये अपनी हुकूमत कायम करने में लगी हुई है वही दूसरी तरफ देखा जाये तो कांग्रेस की तरफ से राहुल गाँधी भी जुट गए है। भारत जोड़ो यात्रा के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक सफर तय करना ये सिर्फ आम यात्रा थी या बस 2024 चुनाव में जगह बनाने की कोई खास रणनीति! ये तो जनता ही तय करेगी आने वाले चुनाव के मद्देनजर क्या परिणाम होंगे ये साल 2024 ही बताएगा।