खनन माफिया बसपा नेता के चहेते माफिया गिरफ्तार।

एसआईटी ने कुख्यात खनन माफिया हाजी इकबाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे 80 बीघा भूमि के अवैध आवंटन के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। थाना बेहट प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने स्वम अपनी पुलिस टीम एवम एसआईटी के सहयोग से की 6 गिरफ्तारियां। पुलिस की इस कार्यवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक गांव शेरपुर पेलो व अली अकबरपुर में साजिश के तहत आवंटित पट्टों की जमीन की श्रेणी बदली गई थी। इस साजिश में तत्कालीन एसडीएम, रजिस्ट्रार कानूनगो जनेश्वर प्रसाद और हलका कानूनगो बीरबल समेत राजस्व विभाग के कई लोग शामिल थे। आपको बता दें की बसपा शासन काल में खनन माफिया हाजी इकबाल ने अपने चहेते अधिकारियों एवम लोगों के सहयोग से खनन के काम में तो करोड़ों के वारे न्यारे किये ही और साथ ही साथ 80 बीघा जमीन का अवैध रूप से आंवटन कर एक ट्रस्ट का गठन उसे चलाया जा रहा था।इसी भूमि के अवैध कब्जे को लेकर योगी सरकार के सत्ता में आते ही जनपद के खनन एवम भूमाफियाओं की जांच शुरू हो गयी। इसी जांच मे दोषी पाये जाने वाले कल आठ लोगों पर जबरदस्त तरिके से कार्रवाई कर 6 माफियाओं की गिरफ्तारी की गई।