अपराध (Crime)
23 पेटी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार। एक मौके से फरार।
मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने 20 बीघा क्षेत्र से 23 पेटी शराब एक कार से पकड़ी हैं। देखिए 20 बीघा क्षेत्र में शराब की तस्करी के लिए पहुंची कार और आरोपियों की तस्वीरें। वही मौके पर पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोचा है। जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बताते चले की आईडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1.65 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ फिर से पुलिस ने शराब तस्करी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की पहचान अनुज कुमार गर्ग और अमित कोठारी के रूप में की गई है। आरोपी देहरादून से ऋषिकेश में शराब सप्लाई करने के लिए लाए थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार भी कब्जे में लेकर सीज कर दी है।