इंस्टाग्राम में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक memes बनाकर पोस्ट करने पर F.I.R दर्ज
डिजिटल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक memes बनाकर पोस्ट करने पर हिन्दू संगठन ने नाराजगी जताते हुए तीन युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
नवागढ़ पुलिस ने मिसदा गांव के माइकल बंजारे, देव ज्योति प्रकाश दिव्य, साहिल लहरे के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन तीनों युवकों ने भगवान राम और भगवान कृष्ण को खंभे में बांधकर अंबेडकर द्वारा चाबुक से मारने का मिम पोस्ट किया था। मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना पुलिस ने दिनांक 19/04/22 को आरोपी माईकल बंजारे ,देव ज्योति प्रकाश दिव्य को विधिवत गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और नवागढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 100/22 धारा 295 भारतीय दण्ड विधान कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं,फिलहॉल आरोपी साहिल लहरें की तालाश जारी हैं,नवागढ़ थाना पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं