हर घर नल, हर घर जल के सपने को साकार करने में जुटी ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट

डोईवाला; राज्य सरकार ने हर घर नल, हर घर जल सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण इलाकों में मात्र 1 रुपये में कनेक्शन देने की शुरुआत की।बुलावाला गांव में वर्षों पहले बना ट्यूबवेल जर्जर स्थिति में था । जिसकी वजह से पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही थी। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।इसी समस्या को देखते हुवे ग्राम प्रधान अमरजीत कोर व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह ने डोईवाला विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस समस्या से अवगत कराया, तो उन्होंने 10 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन ट्यूबवेल की स्वीकृति दे दी।अब योजना के शुरू होने से क्षेत्र की जनता को भरपूर पानी मिल सकेगा। योजना का शुभारंभ होने पर भाजपा नेताओं व ग्राम प्रधान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया।
https://soochnaindia.co.in/new/after-reaching-haridwar-dgp-ashok-kumar-inspected-the-police-line/
2 Comments