बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास बम मिलने की सूचना से दहला इलाका
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को बम होने की सूचना प्राप्त हुई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड की टीम एवं एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पांचों बमों को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला नगर कोतवाली इलाके के अंतर्गत सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां पर ग्रामीणों को 5 बॉक्स में टिक टिक करने की आवाज सुनाई पड़ी जिस पर ग्रामीणों ने फौरन 112 पर फोन किया जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई और हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड टीम समेत एटीएस टीम को बुला लिया गया। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मौके पर पहुंचकर गहनता से निरीक्षण करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी करा दी और वहां पर आवाजाही बंद कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया