गीता रावत ने सशक्त महिला समृद्धि खंड मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम में बढ़ाया मातृशक्ति का मनोबल
कोटद्वार- गोविंगद नगर स्थित वेडिंग पॉइंट में आम आदमी पार्टी के कोटद्वार विधानसभा प्रभारी अरविंद वर्मा की अगुवाई में सशक्त महिला समृद्धि खंड मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गीता रावत पार्षद नगर निगम और दिल्ली प्रवक्ता उपस्थित रही। जिन्हें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बतौर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता रावत ने कहा कि दिल्ली में जो सम्मान महिलाओं को दिया जाता है वह देश के किसी भी राज्य में नहीं दिया जाता है ।जहां एक ओर विपक्षीय पार्टियों द्वारा महिला व पुरुषों को बराबर का दर्जा देने की बात की जाती है तो वहीं दूसरी ओर रावत ने कहा कि दिल्ली के इलावा किसी भी राज्य में महिलाओं की सुरक्षा से लेकर सम्मान तक किसी भी राज्य में नही दिया जाता है ।आज महिलाओं को सम्मान दिलाये जाने की मुख्य जरूरत है। दिल्ली सरकार हर प्रकार से महिलाओं के सम्मान में हर जरूरी आवश्यकताओं से संबंधित क़ोई कसर नहीं छोड़ती है।उन्होंने कहा कि माननीय केजरीवाल जी ने जिस प्रकार माताओं और बहनों को सरकारी बसों में निशुल्क प्रतिदिन दिल्ली में कहीं भी आने-जाने के लिए जो सुविधा दी है उससे काम काजी महिलाओं के प्रत्येक माह लगभग चार से पाँच हजार रूपये बचते हैं। जिससे जरूरतमंद व सामान्य परिवार अपने घर का गुजारा कर पाता है ।इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व कोटद्वार विधानसभा प्रभारी अरविंद वर्मा , जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जजेडी, नगर अध्यक्ष संजय भाटिया, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता , राहुल ,रिजवान,यूनुस,आदि उपस्थित रहे