भ्रष्टाचार
एम्स के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू, सुरक्षाकर्मियों ने खोला मोर्चा
वीरभद्र रोड पर एम्स के खिलाफ एक बार फिर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। आरोप है कि एम्स के सुरक्षा अधिकारी और सुपरवाइजर सुरक्षाकर्मियों का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
इसकी शिकायत करने पर करीब दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। सबसे बड़ा आरोप यह है कि नए सुरक्षाकर्मियों को भर्ती करने के लिए विवाद कर पुराने सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाला जा रहा है। जिससे कि नए सुरक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए एजेंसी अच्छी खासी रकम की वसूली कर सके। नौकरी से निकाले गए सुरक्षाकर्मियों ने एसडीएम को भी पत्र देकर अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।