स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली, होली गंगा मेला कैंप का आयोजन किया गया
पत्रकार प्रेस परिषद,जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल,पत्रकार प्रेस महासंघ और सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में
पत्रकार प्रेस परिषद,जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल,पत्रकार प्रेस महासंघ और सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्मोक फ्री ईको फ्रेंडली, होली गंगा मेला कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारीयो, सभी सेक्टर अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गंगा मेला पर सरसैया घाट में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंप लगाया गया है, कानपुर के सभी सम्मानित लोग कैंप में आए, संगठन ने सुग्रीव सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जिनके द्वारा समाज में अच्छे कार्य किए गए
पूर्व की भांति इस कार्यक्रम का सफल आयोजन ऋषभ मिश्रा आजाद चेयरमैन पत्रकार प्रेस परिषद, ज्योति बाबा प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान, अमोल मिश्रा जिला अध्यक्ष कानपुर पत्रकार प्रेस परिषद, मनबोधन सिंह अध्यक्ष जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल, गगनदीप सिंह महामंत्री जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल, कमल उत्तम जिला संयोजक कानपुर, पत्रकार प्रेस महासंघ के द्वारा किया गया