सौरव शर्मा सौजन्य से निःशुक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

हरिद्वार; पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला आदर्श पब्लिक स्कूल अम्बुवाला में रविवार को आर्यव्रत मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं पायलट बाबा हॉस्पिटल कनखल के द्वारा सौरव शर्मा के सौजन्य से निःशुक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे सैकड़ो ग्रामीणों व महिलाओं ने अपना निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया है।
रविवार को गांव अम्बुवाला में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों व महिलाओं ने अपनी शुगर, ब्लडप्रेशर,बीपी, हड्डियों में कैल्शियम की जाँच कराकर निःशुल्क दवाइया प्राप्त की है। इस दौरान डॉ अखिलेश सिंह एमबीबीएस एमडी जनरल फिजिसियन,ने बताया इस शिविर में ग्रामीणों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर, बीपी, हड्डियों में कैल्शियम की जाँच,की जा रही है। साथ ही जिसको जो बीमारी है उसके लिए फ्री में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। डॉ सुचित्रा सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने बताया की गर्भवती महिलाओं की जाँच आदि की जा रही है जिसमे महिलाओ में केल्सियम, व ब्लडप्रेशर की ज्यादातर बीमारियां देखी गई है। जिनको निःशुक दवाइया उपलब्ध करा दी गई है।