आज #आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे मैच में शनिवार को मुंबई में #चेन्नई_सुपर_किंग्स का सामना #दिल्ली_कैपिटल्स से होगा. जिसमे चेला अपने गुरु से लड़ते हुए दिखेगा दोनों टीमें आज से अपने अभियान का आगाज करेंगी. #ऋषभ_पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और #महेंद्र_सिंह_धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला ‘ एक युवा शार्गिद और उसके उस्ताद’ का भी होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
आपको निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं: