Rishikesh, चंदन के पेड़ों पर आरी चलाने के मामले में फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर की लापरवाही आई सामने…..
Rishikesh, Uttrakhand: Rishikesh चंदन के पेड़ों पर आरी चलाने के मामले में फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर की लापरवाही आई सामने, डायरेक्टर ने लिया दोनों पर एक्शन। Rajaji Tiger Reserve Park क्षेत्र अंतर्गत स्वर्गाश्रम के बाघ खाला में चंदन के पेड़ कटने के मामले में फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर की लापरवाही सामने आई है। इसलिए डायरेक्टर साकेत बडोला ने फॉरेस्ट गार्ड जगदीश को सस्पेंड कर दिया है। जबकि फॉरेस्टर हरपाल गुसाईं को भी मुख्यालय से अटैच कर दिया है।
जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश डायरेक्टर ने चीला रेंज के एसडीओ प्रशांत हिन्द्वान को दिए हैं। पार्क प्रशासन की जांच में चंदन के पेड़ काटने वाले तस्करों की पहचान भी की गई है। पार्क प्रशासन का दावा है कि जल्दी ही तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले के तार उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबार के लिए प्रसिद्ध शहर उन्नाव से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। डायरेक्टर ने बताया कि मामले में विभाग ने पहले अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सोर्स के माध्यम से पार्क प्रशासन ने तस्करों की पहचान भी कर ली है। फिलहाल पांच तस्कर चिन्हित किए गए हैं।