बीएसएनल सेवा ने किया कमाल, बद्रीनाथ में बीएसएनल सेवा सैटेलाइट सिस्टम

बीएसएनल सेवा ने किया कमाल अब बद्रीनाथ में कितने भी बर्फबारी हो लेकिन अब बीएसएनल सेवा में कोई रुकावट नहीं आ सकती है
बद्री धाम में हर प्रतिवर्ष जबरदस्त बर्फबारी होती है जिस कारण वहां पर दूरसंचार जैसी सुविधा अस्त व्यस्त हो जाती है, लेकिन अब बीएसएनएल सेवा के द्वारा बद्री धाम में 12 महीने सेटेलाइट सिस्टम के जरिए बद्री धाम में दूरसंचार जैसी सुविधा अब पूरी हो गई है, अब कितनी भी बर्फबारी हो लेकिन बद्री धाम में बीएसएनल सेवा बद्री धाम में 24 घंटे देता रहेगा, अब वहां पर रहने वाले लोगों को बीएसएनल का अच्छा लाभ मिल सकेगा, बीएसएनल सेवा के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और बद्रीनाथ में सुचारू हो गया बीएसएनल सेवा, इसी विषय पर पांडुकेश्वर के विवेक भट्ट का कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर आखिरकार बद्री धाम में सेटेलाइट सिस्टम के जरिए बीएसएनल सेवा सुचारु रुप से कर दी है, उन्होंने बताया कि पहले बीएसएनएल के वायर को बर्फ के समय पर काफी नुकसान हो जाता था, जिस कारण बद्री धाम में बीएसएनएल सेवा कई बार ठप हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब कितनी भी बर्फबारी आए लेकिन बद्री धाम में बीएसएनल सेवा हमेशा अपनी सेवा देता रहेगा,