बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फरार बदमाश हैदर को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया
अफजलगढ़ क्षेत्र में पुलिसकर्मी से मारपीट करके लूटी गई राइफल के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसके पास से लूटी गई राइफल बरामद की गई है जबकि गिरफ्तार बदमाश का दूसरा साथी राइफल की मैगजीन लेकर अभी फरार है।जिसकी तलाश बिजनौर पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
बिजनौर पुलिस कस्टडी में खड़ा यह बदमाश पेशेवर अपराधी है।इसकी दंबगई सुनकर आप हैरान रह जायेंगे इस बदमाश का नाम रहमान बताया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश रहमान व एक फरार साथी हैदर ने मिलकर 2 दिन पूर्व झगड़े की सूचना पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों से अचानक हमला करते हुए राइफल छीन ली थी। और उसी राइफल से पुलिसकर्मी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए दोनों बदमाश राइफल को लूट कर फरार हो गए थे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी वही बिजनौर पुलिस व काशीपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक आरोपी रहमान को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसका अन्य दूसरा साथी है हैदर अभी फरार है जिसके पास लूटी गई राइफल राइफल की मैगजीन व जिंदा कारतूस हैं एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पेशेवर अपराधी हैं और गैंग बनाने के उद्देश्य से रायफल लूटी गई थी गिरफ्तार अपराधी व उसके साथी हैदर लूट व कई संगीन अपराध दर्ज हैं दोनों अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास है। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फरार बदमाश हैदर को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।
मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले करीब 27 मरीजों ने अपनी आंख की रोशनी खो दी
One Comment