Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
तकनीकव्यापार

आखिर क्यों मिल रहा एप्पल के ये एअरपॉड्स (Airpods) इतने सस्ते

एप्पल (Apple) एक ऐसा ब्रांड है जिसको छोटे से लेकर हर व्यक्ति लेना चाहता है खास कर अमीरजादों के तो शौक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो चूका है। लेकिन एप्पल के प्रोडक्ट्स के प्राइज इतने हाई होते है की उनको एफ्फोर्ड (Efford) हर को नहीं कर सकता। इसकी वजह से मार्किट डिमांड भी कम होने लगती है। एप्पल के Airpods Pro 2nd Generation खरीदने से पहले आपको प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। इसका मूल्य करीब 26,900 रुपए है जो हल ही में लांच हुआ है।

जरा सोचिये कैसा होगा अगर ये आपको असल दाम से आधे दाम में मिल जाये। जी हाँ, बिलकुल ये बात एकदम सही है एप्पल के ये एअरपॉड्स (Airpods) आपको फेसबुक मार्केट प्लेस (Facebook Market Place) पर मात्र 11,000 रूपये में मिल जायेगा। आपको हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन ये बात सोलह आने सच है। फेसबुक मार्केट (Facebook Market Place) प्लेस  में ये प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

आइये जानते है Facebook Market Place क्या है

ये एक ओपन मार्केट प्लेस है जहां कोई भी आसानी से विज्ञापन पोस्ट कर सकता है। ऐसा करने के लिए आपको कुछ स्पेशल नहीं करना होता है। बस मार्केट प्लेस सेक्शन में जाकर आपको कुछ तस्वीरों की मदद से पोस्ट करना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मार्केट प्लेस (Facebook Market Place)  पर गौरव कुमार नाम के यूजर ने एक विज्ञापन पोस्ट किया है। इसमें दावा किया गया है कि उनके पास अमेरिका का स्टॉक आया है और इसी वजह से वह इन Airpods को काफी सस्ता बेच रहे हैं। अगर आप फेसबुक मार्केट प्लेस (Facebook Market Place)  से Airpods Pro 2nd Generation की डील करते हैं तो आपको महज 11 हजार रुपए में ये मिल सकते हैं। अगर भी शौक़ीन है नए नए गैजेट के तो इस लाभ का फायदा जरूर उठाये। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं, सिर्फ मार्केट के स्टॉक्स में जाकर। बात करें अगर खास स्पेसिफिकेशन (Specification) की तो इसमें ANC (Active Noise Cancellation) मिलने वाला है। यानी साउंड को लेकर तो आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। साथ ही ये एक प्रीमियम डिवाइस भी है तो आपको डिजाइन को लेकर भी शिकायत नहीं होगी।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!