फतेहपुर में गुरुवार रात एक Farmer (किसान) की निर्मम हत्या
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में गुरुवार रात खेतों में काम कर रहे Farmer की धारदार हथियार से हमला कर हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। फतेहपुर के हथगांव थाना औऱ छिवलहा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँचीं, एसपी , एडिशनल एसपी व सीओ भी मौके पर पहुँचें। परिजनों ने चौकी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। एसपी ने लोगों को समझाया दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन मानें।
वही जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के रहने वाले राम आसरे 53 वर्ष के खेत गंगा कटरी में सेनीपुर गांव में हैं। गुरुवार रात वह घर से कटरी के खेतों में रखवाली करने गए हुए थे। उसी दौरान उन पर हमला बोल दिया गया। लाठी डंडों औऱ धारदार हथियार से हमलावरों ने हमला कर Farmer राम आसरे की हत्या कर दी , बताया जा रहा है कि गंगा कटरी की जमीन को लेकर सेनीपुर गांव के कुछ लोगों से बीते सोमवार को विवाद हुआ था। उसी विवाद के चलते गुरुवार को राम आसरे की हत्या कर दी गई अपर एसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।