स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ “राष्ट्र द्रोह”और NSA के तहत कार्यवाही की जानी ।।
02/02/2023 को परशुराम स्वाभिमान सेना गोंडा जिला अध्यक्ष श्री मोहित तिवारी के नेतृत्व में स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया ।
मोहित तिवारी जिलाध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना ने कहा कि परशुराम स्वाभिमान सेना सनातन हिंदूयों तथा सनातन संस्कृति पर कुठाराघात कर रहे लोगों के खिलाफ आंदोलन करेगी, स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ “राष्ट्र द्रोह”और NSA के तहत कार्यवाही की जानी चाहिये, रामायण की प्रतियाँ “सनातन” की आत्मा है, राष्ट्र में किसी “धर्म” की आत्मा को जलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती ।
मोहित तिवारी LBS जिला महामंत्री परशुराम स्वाभिमान सेना ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य की शीघ्र गिरिफ्तारी नहीं की गई तो परशुराम स्वाभिमान सेना जिले में और बड़ा आंदोलन करेगी। श्री रामचरितमानस हिंदू की आस्था का केंद्र है और हमारी आस्था पर उंगली उठाए या हमें कतई बर्दाश नहीं है ।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से विकास मिश्रा, उत्तम सिंह, सौरभ तिवारी, राज सिंह, देवेश पांडे, प्रभा शंकर तिवारी, अभय पांडेय, मनदीप यादव, सिद्धार्थ वर्मा, अर्पित पांडे, दिवाकर यादव, संतोष यादव, शिवकांत वर्मा, दुर्गेश तिवारी, आदर्श तिवारी, अमर दुबे, सुनील यादव, सूरज पाठक, गणेश मिश्रा, विकास तिवारी, शुभम मिश्रा, दिवाकर यादव सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।