सौंख में भगवान श्री राम की बारात देखने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गोवर्धन।जहां देश भर में जगह जगह रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है उसी क्रम में गोवर्धन के सौंख में भी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में विगत रात को भगवान श्री राम की बारात बडे ही धूमधाम के साथ गांव में निकाली गई।जिसमें बाराती बैंड बाज़ों की धुन पर नाचते थिरकते नजर आए। भगवान श्री राम की बारात रामलीला मैदान से शुरू होते हुये समस्त कस्बे का चक्कर लगाकर जनकपुरी पहुचीं जहाँ चारों भाइयों का जनकपुरी में स्वागत हुआ।राम बारात में चारों भाई राम लक्ष्मण भरत शतुध्न घोड़ों पर सवार थे।उनके पीछे अनेकों झांकिया भी चल रही थी साथ ही बैंड बाजे भी भगवान राम के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे।कस्बे में चारों भाइयों का जगह जगह स्वागत हुआ आरती भी उतारी गई।सौंख नगर पंचायत अध्यक्ष भगत सिंह चौधरी ने भी अपने निवास पर चारों भाइयों की आरती उतारकर स्वागत किया और जल पान कराया।वही तुलसीदास की झांकी आकर्षक का केंद्र रही।राम बारात की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सौंख पुलिस भी मुस्तेद रही।