राष्ट्रीय राजमार्ग ट्राली पलटने से हुआ भीषण हादसा,करीब तीन दर्जन लोग घायल
मथुरा।नेशनल हाईवे 19 छाता शुगर मिल के सामने अचानक ट्राली पलट जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया।जिसमें तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है। ट्राली में बैठे महिला ,पुरूष व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें चिकित्सा के लिए हाईवे स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
छाता से दावत खाकर लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई जिससे गंभीर हादसा हो गया।
छाता के नेशनल हाईवे 19 छाता शुगर मिल के समीप देर शाम को सड़क हादसा हो गया।जिसमें 3 दर्जन से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को केडी मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया।सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोग चौमुहां के ग्राम जावली के रहने वाले हैं,जोकि ट्रॉली ट्रैक्टर में सवार होकर जावली गांव से छाता के आसपास के किसी गांव में दावत खाने के के लिए गए हुए थे।शाम को ट्रॉली ट्रैक्टर में सवार होकर घर वापस अपने गांव चौमुहां जावली जा रहे थे,तभी अचानक से यह भीषण हादसा हो गया।हादसे में ट्रैक्टर के पीछे लगी हुई ट्रॉली पलट गई और ट्राली में सवार सभी नीचे दब गए। अचानक से हुए हादसे से हाईवे पर चीख-पुकारें मचने लग गई।राहगीरों की मदद से क्रेन बुलाकर ट्राली को हटाया गया और बमुश्किल दबे हुए लोगों को बाहर निकाला एवं घटना की सूचना एंबुलेंस व डायल 112 को दी गई।
बुरी तरह से जख्मी महिला पुरुष एवं छोटे-छोटे बच्चों को राहगीरों की सहायता से 3 एंबुलेंस में केडी मेडिकल कॉलेज अकबरपुर भिजवा दिया गया हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची डायल 112 ने यातायात को सुचारू रूप चालू कराया।वही कुछ लोगो की हालत गम्भीर बनी हुई है।