बच्चा चोरीकर ले जाते साधु भेषधारी को पब्लिक ने पकड़ा,जमकर हुई धुलाई

गोवर्धन/मथुरा।बच्चा चुराकर भागते साधु भेषधारी को पब्लिक ने पकड़कर जनकर धुनाई लगा दी।आपको बतादे कि घटना गोवर्धन के बरसाना रोड की है।जिसमें एक साधु भेषधारी के द्वारा 3 वर्षीय बच्चे को चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है।जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाने के गॉव मलसराय का रहने वाला ऋषि अपने बच्चे प्रीत उम्र 3 वर्ष को लेकर गोवर्धन डाक्टर पर दवाई दिलाकर लौट रहा था।तभी बरसाना रोड सरस्वती चौराहे पर बच्चे के लिए जैसे ही पानी लेने गया इतने में ही एक साधु भेषधारी ने बच्चे के ऊपर कपड़ा डालकर ले भागा। भागते वक्त वहां मौजूद लोगों ने साधु भेषधारी का पीछाकर पकड़ लिया और बच्चे को छुड़ाकर अच्छे से मजमात कर दी।अपने साथ हुई घटना की लिखित तहरीर बच्चे के पिता ने गोवर्धन थाने में दी है पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।गोवर्धन थाना प्रभारी नितिन कसाना ने आम जनता से अपील की है के अपने बच्चो को सावधानी से रखे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत थाना गोवर्धन पर सूचना दे।