Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
मनोरंजनसामाजिक

प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर के मेटिंग हाल में एक विदायी समारोह का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ की अध्यक्षता संपन्न

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर,प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर के मीटिंग हाल में एक विदायी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान रमवापुर खास व ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संगठन शोहरतगढ़ जफर आलम की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष आदरणीय डॉ पवन मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान पकड़ी अब्दुल अजीज प्रधान मुडिला कमलेश दूबे, प्रधान चिल्हिया इबरार,और बीआरसी के समन्वयक मुसतन शेरुल्लाह की उपस्थिति सराहनीय रही।28 छात्र एवं छात्राओं को विदाई दी गई है जिसमें एक शील्ड एक जनरल नॉलेज की बुक एक कलम व एक ज्योमेट्री बाक्स सभी बच्चों को दिया गया सभी विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया सभी बच्चे काफी खुश नज़र आए विद्यालय परिवार में हेड मास्टर राजेन्द्र गुप्ता घनश्याम शुक्ल अर्पित पटेल आलोक श्रीवास्तव राजेश चौरसिया राम किशुन अविनेश विजय बहादुर श्रीमती रीता की उपस्थिति रही।सम्मानित ग्राम वासियों की भी उपस्थित रही जिसमें मजहर, दिनेश,रफीक, शुभकरन बाबा,सुभाष बाबा, हरवंश बाबा,भारत वर्मा, सूरजभान,फारुख कोटेदार,राम करन कृष्ण मोहन गिरी पंचायत सहायक शेषराम गिरी सफाई कर्मचारी कन्हैयालाल वह सुखबली की उपस्थिति सराहनीय रही सभी सम्मानित लोगों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई समारोह का समापन किया गया।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!