शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर,प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर के मीटिंग हाल में एक विदायी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान रमवापुर खास व ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संगठन शोहरतगढ़ जफर आलम की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष आदरणीय डॉ पवन मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान पकड़ी अब्दुल अजीज प्रधान मुडिला कमलेश दूबे, प्रधान चिल्हिया इबरार,और बीआरसी के समन्वयक मुसतन शेरुल्लाह की उपस्थिति सराहनीय रही।28 छात्र एवं छात्राओं को विदाई दी गई है जिसमें एक शील्ड एक जनरल नॉलेज की बुक एक कलम व एक ज्योमेट्री बाक्स सभी बच्चों को दिया गया सभी विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया सभी बच्चे काफी खुश नज़र आए विद्यालय परिवार में हेड मास्टर राजेन्द्र गुप्ता घनश्याम शुक्ल अर्पित पटेल आलोक श्रीवास्तव राजेश चौरसिया राम किशुन अविनेश विजय बहादुर श्रीमती रीता की उपस्थिति रही।सम्मानित ग्राम वासियों की भी उपस्थित रही जिसमें मजहर, दिनेश,रफीक, शुभकरन बाबा,सुभाष बाबा, हरवंश बाबा,भारत वर्मा, सूरजभान,फारुख कोटेदार,राम करन कृष्ण मोहन गिरी पंचायत सहायक शेषराम गिरी सफाई कर्मचारी कन्हैयालाल वह सुखबली की उपस्थिति सराहनीय रही सभी सम्मानित लोगों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई समारोह का समापन किया गया।
Related Articles
उन्नाव:- रिश्तेदार बन कर यू.पी.आई. के माध्यम से ट्रांसफर कराये गये 21,000/- रु0 कराये गये रिफण्ड!!
March 29, 2024
आजादी के बाद भी सड़कों से दूर है राजधानी के दर्जनों गांव, सड़क की आस लगाए आज भी बैठे है ग्रामीण!
April 11, 2022
Leave a Reply
Check Also
Close