पड़ोसी से विवाद में अधिवक्ता की हत्या,लाठी डंडे से किया हमला,पत्नी समेत पांच घायल

मथुरा के आजाद नगर में पड़ोसी ने गुरुवार रात घर में घुसकर अधिवक्ता की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी।इस मामले में अधिवक्ता की पत्नी समेत 5 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।इधर वारदात से वकीलों में भारी आक्रोश है और एसपी सिटी से कार्रवाई की मांग की है।सौंख रोड स्थित बुद्ध विहार आजाद नगर निवासी अधिवक्ता गंगा प्रसाद वरुण के परिवार और पड़ोसी लक्ष्मण के परिवार के बीच 6 माह से रंजिश चल रही थी।आरोप है कि गुरुवार रात मामूली विवाद को लेकर लक्ष्मण पक्ष ने अधिवक्ता के घर में घुसकर उन्हें खींच लिया और लाठी-डंडे सरिया से मारपीट कर दी।बचाने के प्रयास में परिजनों पर भी हमला किया गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता के अलावा बेटे अशोक हेमंत प्रीति मधु कमलेश को अस्पताल ले जाया गया।वहीं अधिवक्ता गंगा प्रसाद वरुण की इलाज के दौरान मौत हो गई है।मृतक अधिवक्ता के बेटे अशोक ने बताया कि लक्ष्मण पक्ष ने ओटो का शीशा तोड़ने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी जबकि शीशा उन लोगों ने नहीं तोड़ा था।बाद में नामजद ने एकजुट होकर घर में घुसकर हमला कर दिया। बेटे अशोक वरुण की तहरीर पर लक्ष्मण गौरीशंकर हेमंत पंकज लोकेश छोटू के अलावा इनके परिवार की पांच महिलाओं के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने लक्ष्मण और हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है।