टीएसआई रवि भूषण शर्मा को दिया जायेगा 2022 यातायात वेस्ट पुलिसकर्मी सम्मान
मथुरा : बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक कृष्णा विहार पर आयोजित की गयी, इस बैठक में पीछले पांच से वेस्ट पुलिस कर्मी सम्मान समिति के दिया जा रहा।इस बार यह सम्मान वृन्दावन जोन यातायात प्रभारी रवि भूषण शर्मा मथुरा के द्वारा वर्ष 2022 यातायात माह के दौरान सबसे अधिक चालान शमन शुल्क व यातायात जागरूकता के द्वारा आम जनमानस,महाविद्यालय स्कूल कॉलेजों ट्रक, बस व टैक्सी चालकों को यातायात के नियमों,संकेतों तथा सभी को पंपलेट वितरण के माध्यम से जागरूक किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा सबसे अधिक चालान शमन शुल्क व यातायात जागरूकता अभियान में प्रतिभाग लेने हेतु तीन शील्ड व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया।जिसकी आम जनमानस के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया इस बार 2022 टीएसआई रवि भूषण शर्मा को वेस्ट पुलिस कर्मी सम्मान दिया जायेगा , बैठक में महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा, प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष हरवीर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष वन्दना सक्सेना, हेमन्त अग्रवाल, नरेंद्र दीक्षित, आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।