उन्नाव:- 150 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
दिनाँक 19.07.2023 आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील बीघापुर आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रतिभा सिंह मय हमराह एवं थाना बिहार पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम पन्हन में एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व 01अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता –
1. श्रीमती सुनीता पत्नी बच्चूलाल निवासी पन्हन (पकराबुजुर्ग) को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तहसील पुरवा आबकारी निरीक्षक पुरवा राजेश प्रताप सिंह मय हमराह, आबकारी निरीक्षक सफीपुर पी पी टण्डन मय हमराह व मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के संदिग्ध ग्राम मवई व कस्बा मौरावां में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 02 अभियुक्तो को 110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- राजवती पत्नी विष्णु निवासी अन्धोउवा
2. वीरेंद्र पुत्र राम प्रकाशनिवासी अन्धोउवा को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।