उन्नाव:- शहीद के घर पहुंच जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी शहीद के परिजनों को सांत्वना।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
25 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) सिक्किम में अपने कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए तहसील पुरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुलरिहा के मजरा ककरारी निवासी भारतीय सेना के वीर जवान श्री श्याम सिंह यादव को मा0राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 श्रीमती रजनी तिवारी, मा0सांसद उन्नाव, डाॅ0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज, मा0विधायक पुरवा श्री अनिल सिंह, मा0विधायक सदर, श्री पंकज गुप्ता एवं मा0विधायक मोहान, श्री बृजेश रावत, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ घर पहुॅचकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके साथ ही शहीद वीर सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गाॅव ककरारी में नम आँखों से अन्तिम संस्कार किया गया।
जिलाधिकारी ने शहीद जवान के पिता श्री सुन्दर लाल यादव, माता शान्ती देवी, पत्नी विनीता देवी एवं 6 वर्षीय पुत्र विवेक उर्फ अमन आदि परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं पूरा जिला-प्रशासन उनके साथ है। उन्होने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के मुताबिक शहीद सैनिक के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करा दी गयी है तथा शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी। इसके साथ ही शहीद सैनिक के अन्त्येष्टि स्थल की 250 वर्गमीटर भूमि को शहीद स्मारक बनाये जाने हेतु आरक्षित करा दिया गया है।
बता दें कि 32 वर्षीय शहीद श्री श्याम सिंह यादव 6 जून 2011 को भारतीय सेना में नायक के पद पर भर्ती हुए थे। श्री यादव अपने पिता की चौथी सबसे छोटी संतान थे। इनकी तीन बड़ी बहनें सुमन, सरोज एवं मनोज हैं।