उन्नाव:- विकास कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
जनपद उन्नाव की तहसील बांगरमऊ में अपर जिला अधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 53 प्रार्थना पत्र आए चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।।
आए हुए प्रार्थना पत्रों का विवरण निम्न है राजस्व विभाग 24 निस्तारित 3चकबंदी विभाग, 08 निस्तारित 01विकास विभाग, 06गृह विभाग, 06विद्युत विभाग, 04अन्य विभाग।।
आए हुए सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन सभी प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्ता पूर्वक एवं समय से निस्तारण करें उन्होंने कहा की संपूर्ण समाधान दिवस तभी सफल हो सकता है जब आया हुआ फरियादी दोबारा तहसील में अपनी फरियाद ना लेकर आए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह तहसीलदार बांगरमऊ दिलीप कुमार खंड विकास अधिकारी बांगरमऊ अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ राकेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार श्रीमती आकांक्षा दीक्षित सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।।