उन्नाव :- मोबाइल फोन छीनने/चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार।।


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
दिनांक 07.07.2023 थाना दही ,जनपद उन्नाव चारों अभियुक्त फुटकर में चरस की भी करते थे सप्लाई, 21 मोबाइल फोन, 02 किलोग्राम चरस, 04 अवैध तमंचा, 04 जिंदा कारतूस, फोन छीनने व चरस सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली एक वैन व तीन मोटरसाइकिल बरामद, थाना दही पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से किया गया गिरफ्तार।।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल छीनने वाले चार अभियुक्तों को 21 मोबाइल फोन, 02 किलोग्राम चरस, 04 अवैध तमंचा, 04 जिंदा कारतूस, फोन छीनने व चरस सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली एक वैन व तीन मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 06.07.2023 को उ0नि0 भीमशंकर मिश्र व उ0नि0 श्री तमीजुद्दीन मय हमराह पुलिस बल द्वारा सर्विलांस टीम की सहयाता से थाना दही क्षेत्रांतर्गत पुरवा मोड़ तिराहे से एक वैन नं यूपी 78 बीएस 3578 व तीन अन्य मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण
1. लवलेश पाल पुत्र राजीव पाल निवासी आकाश गंगा अहिरवां थाना चकेरी जिला कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष
2.आमिर खान पुत्र नौशाद खान निवासी माझी दक्खिन टोला थाना माझी जिला छपरा (बिहार) उम्र 19 वर्ष
3.अभिषेक राठौर पुत्र संजय राठौर नि0 मोहल्ला सफीपुर प्रथम थाना चकेरी जिला कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष
4.अर्जुन खान पुत्र कासिम खान नि0ग्राम हाथीपुर थाना महराजपुर जिला कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष
को कब्जे से 03 अदद मोबाइल सेट जिनमें 02 मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 194/23 धारा 380/411 भादवि0 एवं एक मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 195/23 धारा 380/411 भादवि0 एवं 18 अदद मोबाइल सेट छीने/चोरी किये गये एवं 04 तमंचा देशी जिनमें 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं कुल 02 किलोग्राम नाजायज चरस एवं एक अदद मारूति वैन एवं 03 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 197/23 धारा 41/411/413/414/34 भादवि 3/25 ए एक्ट व 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा बरामद वैन व तीन मोटरसाइकिलों को 204 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पूछताछ का विवरण–
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी व छिनैती का कार्य करते हैं एवं नाजायज चरस की भी सप्लाई लोगों को फुटकर रूप से करते हैं तथा बरामद 21 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानो से छीने व चोरी किये है। आज हम चारो लोग इन मोबाइलों को बेचने की फिराक में जा रहे थे, कि आप लोगों ने पकड़ लिया। बरामद मोबाइल फोन में से दो मोबाइल दिनांक 02.07.2023 को रात्रि में वर्कशाप मोड के पास होटल पर खड़ी एक ट्रक के अन्दर से चोरी किया था( जिसके संबन्ध में थाना दही पर मु0अ0सं0 194/23 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत है।) तथा एक अन्य मोबाइल फोन दिनांक 02.07.2023 को ही रात्रि में इसी रोड पर कटरा के पास होटल पर खड़ी एक ट्रक के अन्दर से चोरी किया था (जिसके संदर्भ में थाना दही पर मु0अ0सं0 195/23 धारा 380/411 भादवि0 पंजीकृत है।)।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.लवलेश पाल पुत्र राजीव पाल निवासी आकाश गंगा अहिरवां थाना चकेरी जिला कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष
2.आमिर खान पुत्र नौशाद खान निवासी माझी दक्खिन टोला थाना माझी जिला छपरा (बिहार) उम्र 19 वर्ष
3.अभिषेक राठौर पुत्र संजय राठौर नि0 मोहल्ला सफीपुर प्रथम थाना चकेरी जिला कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष
4.अर्जुन खान पुत्र कासिम खान नि0ग्राम हाथीपुर थाना महराजपुर जिला कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष
बरामदगी
1- 03 अदद मोबाइल सेट (जिनमें 02 मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 194/23 धारा 380/411 भादवि0 एवं एक मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 195/23 धारा 380/411 भादवि0)
2-18 अदद मोबाइल सेट छीने/चोरी किये गये अन्तर्गत धारा 41/411/413/414/34 भादवि0
3- 04 तमंचा देशी अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस (जिनमें 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर)
4 -कुल 02 किलोग्राम नाजायज चरस
5-01अदद मारूति वैन नं यूपी 78 बीएस 3578
6-03 अदद मोटर साइकिल – (1. यूपी 78 डीवी 6077 पल्सर रंग 2.. यूपी 78 ईयू 5317 हीरो आई स्मार्ट 3. यूपी 78 जीआर 2279 होण्डा साइन)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री अनुराग सिंह थाना दही उन्नाव
2.उ0नि0 भीम शंकर मिश्र
3.उ0नि0 तमीजउद्दीन
- हे0का0 ज्ञान सिंह
- हे0का0 मुनिस
- का0 अंकुर कुमार
- का0 अजय कुमार
- सर्विलांस टीम