Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

जनपद उन्नाव के डौंडिया खेड़ा पहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान…

राजा राव राम बख्श सिंह की मूर्ति का अनावरण

CM योगी आदित्यनाथ ने मूर्ति का अनावरण किया। डौंडिया खेड़ा में लगी राजा राव राम बख्श की मूर्ति भारत माता के सपूत को मेरा नमन – सीएम योगी।

अंग्रेजों के खिलाफ उन्होंने जंग लड़ी- सीएम योगी। उन्नाव की धरती वीरों की धरती है – सीएम योगी। भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली – सीएम। भारत ने G-20 का सफल आयोजन किया- सीएम। भारत के खिलाड़ी विदेशों में नाम रोशन कर रहे- CM

पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है- सीएम। पाकिस्तान में एक किलो गेहूं के लिए मारामारी- CM कोरोना के बाद भी हम शानदार यात्रा लेकर आगे बढ़ रहे- CM

भारत ने दुनिया के सामने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई- CM

804 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास –CM

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है – सीएम योगी। कोरोना काल में देशवासियों को फ्री वैक्सीन दी- CM योगी। वैक्सीन वार फिल्म को आप लोग जरूर देखें – सीएम । हमारे वैज्ञानिकों का प्रयास इस फिल्म में दिखाया गया- CM 220 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री लगाई गई थी – CM योगी

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रान्ति के महानायक_राजा_राव_रामबख्श_सिंह_जी की 221वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जनपद उन्नाव बैसवारा अन्तर्गत ग्राम_डौडियाँ_खेड़ा_उन्नाव में “राजा राव रामबख्श सिंह जी अश्वरोही प्रतिमा” का अनावरण उत्तर प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्य मंत्री परम् पूज्य श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान बाबा त्रिलोक चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, डौडियाँ खेड़ा में बाबा मनकामेश्वर धाम के दर्शन करते हुऐ 804 करोड़ की लागत से उन्नाव जनपद के विकास की योजनाओं का शिलान्यास किया एवम विशाल जनसमूह को अपनें ओजस्वी भाषण से संबोधित किया।

कार्यक्रम में उन्नाव जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी, मा0 सांसद श्री साक्षी महाराज जी, मा0 जिला अध्यक्ष श्री अवधेश कटियार जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 विधायक गण, भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता एवम सम्मानित जनपद वासी उपस्थित रहें।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!