Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- मार्शल आर्ट्स द्वारा अयोजित शिक्षा अभियान के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।।

उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…

सदर की नंदनवन ब्रह्मकुमारी प्रजापति आश्रम इंद्रा नगर में ब्लैक कोबरा निंजा मार्शल आर्ट्स द्वार अयोजित शिक्षा अभियान के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन और अतिथिगणो का सम्मान समारोह किया गया ।।

जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी ने उद्घाटन कर शुभारंभ मायरा मिश्रा के योग से व ब्रीलियनट माइंड बच्चे धैर्य सिंह ने किया फिर अवार्ड दे कर सम्मान किया, बच्चो और सभी शिक्षको का इसके बाद मे श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह मंडल प्रभारी लखनऊ ने सभी को परितोषण दिया और अवार्ड भी दिया ।।

इमरान खान जिला उपाध्यक्ष ने भी बच्चों को प्रमाणपत्र दे कर उत्साहवर्धन किया और सनातन समाचार जिला प्रभारी श्री योगेश जी को रिषीकुल योगपीठ का विश्व स्तर का मिडिया प्रभारी नियुक्त किया। सम्मानपत्र के साथ श्री देवनाथ शुक्ला जी अध्यक्ष रिषिकुल योगपीठ विश्व ने और अनुज तिवारी वा अन्य पत्रकार बन्धुओ मे सुशील शुक्ला, राजेश, दानिश के साथ उन्नाव जिले के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे ।

इस अवसर पर संस्था के मुख्य अध्यक्ष श्री एडवोकेट अभिमन्यु सिंह और महासचिव ग्रैंडमास्टर एस.एस.वाई. डेविड .कु. रुचि यादव ट्रेसरर .रोहित श्रीवास्तव ऑर्गनाइजर।.बबलू तिवारी अध्यक्ष मजदूर संघ कानपुर आकाश मिश्रा। अभिषेक अस्थाना। रत्ना मिश्रा। जुबैर खान अनिल सर। संगीता मेम व सरवन कुमार पटेल आदि।
कोबरा क्विज_इंडिया दी पावर ऑफ़ स्टूडेंट्स


उत्तर प्रदेश कोबरा क्विज इंडिया सीजन – 1 में ब्लैक कोबरा निंजा मार्शल आर्ट्स एकादमी की छात्रा मायरा मिश्रा ne योग प्रदर्शन से कार्य का शुभ आरम्भ किया और शिक्षा अभियान में 325 पार्टिसिपेंट में से 40 बच्चें सेलेक्ट हुए जिनमें 3 बच्चे सिटी टॉपर रहे उनका नाम है – 1. प्रबल शुक्ला प्रथम रहे जिन्होंने 3100 रूपए का उपहार जीता ।।

2. अमृता द्वितीय आई जिन्होंने 2100 रूपए का उपहार जीता।।

3. आशीष तृतीया रहे जिन्होंने 1100 रूपए का उपहार जीता।।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!