Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- भाईदूज पर जेल में बंद भाइयों को तिलक लगाकर भावुक हुईं बहनें, आंखों से छलके आंसू।।

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला कारागार में जेलों की चार दीवारों में बंद भाई दूज के त्यौहार पर सैकड़ों बहनों का प्यार दिखा है। सुबह से ही बहने अपने भाइयों से मिलने के लिए कारगार के बाहर पर्ची काउंटर पर पहुंच गई थी। 250 से अधिक महिलाओं ने आज अपने भाइयों से जेल में भाई दूज के मौके पर मुलाकात की साथ ही उन्नाव जिला कारागार में एक बड़ी संख्या में बहनें अपने भाई से मिलने पहुंची और उसे देखते ही भावुक हो गईं।

वही बहनों के आंसू छलक पड़े तो भाइयों की आंखें भी गीली हो गईं, बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का वादा कर घर के हाल चाल लिए। पर्ची काउंटर सुबह 7:00 से खुल गई थी यहां पर बड़ी संख्या में बहने लाइन लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर रही थी पर्ची काउंटर का बंद होने का समय 2:00 बजे का था। हालांकि जिला जेल प्रशासन ने सभी बहनों को अपने भाइयों से मुलाकात का मौका दिया किसी भी बहन को बिना मिले नहीं जाने दिया गया। वंही भाई और बहन की भावनाओं को ध्यान रखते हुए उन्नाव जिला कारागार प्रशासन ने उनकी मिलाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है

भाई से मुलाकात के लिए सुबह से बड़ी संख्या में पहुंची बहनें

यह तस्वीर सुबह की है जिला कारागार के बाहर पर्ची काउंटर पर भारी संख्या में बहने अपने भाइयों की माथे पर टीका लगाने के लिए पहुंची है। पर्ची कटवाने के बाद जिला कारागार में मिलाई के लिए एक लंबी सी लाइन लगाई गई है जहां पर एक-एक महिलाओं के हाथ पर मोहर लगाकर बड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी लेकर जेल के अंदर भाइयों से मिलने के लिए भेजा गया है। जेल के अंदर भाई और बहनों के मिलने का समय जिला जेल प्रशासन ने लगभग 10 से 20 मिनट तय किया था इतने ही समय में सभी बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर हाल-चाल पूछ साथ ही यह भी बताया कि बाहर आने के बाद वह सही से रहे।

भाई दूज पर मिलाई के लिए मिले 10 से 20 मिनट

उन्नाव में जिला कारागार में भाई दूज का त्योहार मनाया गया यंहा भईया दूज के त्योहार पर उन्नाव जिला जेल प्रशासन ने भाई बहनों की मिलाई कराई है। जेल में भाई बहनों की मुलाकात शिफ्टों के साथ 10 से 20 मिनट की टाइमिंग दी गयी है। जेल में बंद भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया है, और भइया दूज का टीका करते समय बहनें भावुक हो गई थी। वंही जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बंदियों से मिलाई करने वालों की तलाशी के बाद टीके का सामान सुरक्षा जांच-पड़ताल के बाद ही अंदर भेजा गया है।

टीका कर भाई से बोली बहन जो किया अब भविष्य में न करना

जेल में मिलने आई बहन सोनम ने बताया की समय लगभग मुश्किल का 10 मिनट मिला था। जब उन्होंने बोला उठिए तब हम लोग उठकर चले आये है। आज के दिन बहुत अच्छे से मिलाते हैं, हम लोगों को आज के दिन सभी महिलाओं को मिलने की व्यवस्था करते हैं बिल्कुल अच्छा लगा है। वंही एक और बहन ने बताया की अच्छा लग रहा है। सब कुछ ठीक था जो होना चाहिए था वह सही था सब अंदर भाई से मुलाकात की कुछ सामान ले जाने देते अंदर तो अच्छा लगता लेकिन कुछ सामान नहीं ले जाने दिया यहां तक चूरा-गट्टा नहीं ले जाने दिया भाई से मुलाकात की भाई ने यही कहा कि ठीक है जो व्यवस्थाएं हैं वह ठीक ही हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!