उन्नाव:- नंदी महाराज के पानी पीने की खबर आग की तरह फैली,लोगो का लगा तांता।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
उन्नाव जनपद के शुक्लागंज से मामला सामने आया है। शुक्लागंज के मोहल्ला गांधी नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ के नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं। यंहा भक्तों द्वारा पिलाए गए गंगाजल को नंदी महाराज सहर्ष स्वीकार कर पीते जा रहे हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
गाँधी नगर मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं। यह खबर शहर में पूरी आग की तरह फैल गई। मोहल्ले के लोग सुनने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर अपने हाथों से नंदी महाराज को गंगाजल पिला रहे हैं। मोहल्ला के साथ- साथ शहर के भी लोग देखने के लिए शुक्लागंज के गाँधी नगर मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पहुंच गये। वहां जाने के बाद शहर के लोगों ने अपने हाथों से नंदी महाराज को गंगाजल पिलाया है।
लोग इसे सावन माह से पहले भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं। पंडित और श्रद्धालुओं ने कई बार प्रयोग किया कि क्या सच में नंदी महाराज जल पी रहे हैं। सावान के महीने से दो दिन पहले बाबा को गंगाजल पिलाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। श्रद्धालुओं ने नंदी बाबा को धीरे-धीरे चम्मच से गंगाजल पिला रहे है। यह खबर आसपास के क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने पूजा-अर्चना करना शुरू कर दी है।
मंदिर में पहुंची महिला उषा तिवारी ने बताया जल बहुत अच्छे तरीके से पी रहे हैं जैसे भगवान सचमुच प्रकट हुए हैं। यह बहुत बड़ा चमत्कार है वास्तव में कोई अनदेखी अनसुनी नहीं है यह सचमुच का चमत्कार है। नैन्सी साहू ने बताया कि भगवान नन्दी जी को भक्त पानी पिला रहे है और ये बराबर पानी पी भी रहे है और ये चमत्कार ही है।नंदी की जल पिला कर बोली उषा तिवारी जल तो बहुत अच्छे तरीक़े से पीए है जैसे भगवान सचमुच प्रकट हुए है नन्दी जी।
जल बहुत अच्छी तरीके से पी रहे है। बहुत बड़ा चमत्कार है वास्तव में ये कोई अनदेखी अनसुनी नही है। ये सच मुच का चमत्कार है। महिलाए बहुत सी आ रही और जा रही है। ये भगवान का चमत्कार है इनके आगे किसी का ज़ोर नही हैनैन्सी साहू ने जल पिलाकर बताया तोयहां गांधी नगर में जो मंदिर है यहां पर एक चमत्कार हुआ है। यहां भगवान नन्दी जी को भक्त पानी पिला रहे है और ये बराबर पानी पी भी रहे है और ये चमत्कार ही है। लोग आते जा रहे है और पानी पिला रहे है और पी भी रहे है पानी।
रंजय तिवारी श्रद्धालु का कहना है कियहां देखा अभी मैंने की यहां मोहल्ले में पता चला कि नंदी बाबा है वह जल पी रहे हैं तो मैं आया यहां पर देखने देखा कि चम्मच से वह जल पिला रहे हैं और बाबा बहुत अच्छे से जल पी रहे हैं नंदी बाबा है मैंने भी पिलाया और मैं देख रहा हूं वीडियो भी बनाया मैंने जिसमें बहुत अच्छे से जलती रहे हैं और काफी भीड़ है यहां पर यह चमत्कार है सावन में अभी सावन चालू होने वाला है परसों से सावन लग जाएगा तो नंदी बाबा जल पी रहे हैं जो भी भक्तगण हैं वह आकर यहां पर चाहे तो यहां पर आकर यह हमारे गांधीनगर में श्री महाकालेश्वर जी का मंदिर बना है और जो भी भक्तगण हैं चाहे तो यहां पर आकर जल पिला सकते हैं।
श्रद्धालु विजय कुमार ने बताया यहां पर मंदिर की साफ-सफाई चालू हुई थी उसके बाद नंदी महाराज के मुंह पर चम्मच लगा अचानक नंदी महाराज पानी पीने लगे जो भी भक्त लोग सब को बताया गया अब इस समय मंदिर में ताला लग गया है सभी लोग इस वक्त अपने अपने घर से जल लेकर के पता चल रहा है कि सब लोग जल लेकर के आ रहे हैं और नंदी महाराज को सभी लोग जल पिला रहे हैं यह तो भगवान की महिमा है भगवान की सेवा किया उसी के फल हैं सावन परसों से सावन है और नंदी महाराज जी खुश हैं और सभी को आशीर्वाद दे रहे हैं।
मंदिर पहुंचे भक्त ने बताया कि… हाँ नंदी पी रहे हैं जल दो चम्मच पिलाया है हां चमत्कार ही माना जाएगा हां यही रहते हैं पड़ोस में सब लोग आए हैं अपने पिलाया है आंखों से देखा है नंदी पी रहे हैं क्या कहना चाहेंगे चमत्कार है प्रभु की इच्छा है सावन का महीना आने वाला है।