उन्नाव:- गंगाघाट में स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन किया गया!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
नगर पालिका परिषद गंगाघाट में स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी 28 वार्डो में रहने वाले लोगों को साफ सुथरा माहौल मिल सके इसलिए समाज में सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य के लिए लोगों के साथ सफाई कर्मी और सभासद गढ़ को जागरूक करने के लिए उन्नाव में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चलाया गया।
गंगा घाट नगर पालिका शुक्लागंज उन्नाव में इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी स्वच्छता मिशन के प्रमुख अनूप शुक्ला के समायोजन से कराया गया इस कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशाषि अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डे, अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे साथ ही गंगाघाट के सभी वार्ड के सभासद व सफाई कर्मी रहे मौजूद । लोगों को संबोधित कर जागरूक किया गया और जनता को भी संदेश दिया गया की कूड़ा गाड़ी में ही डालें नाली या इधर-उधर ना फेक।
अधिशाषि अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि हर वार्ड के लिए टीम का गठन भी किया गया है जो कि हर महीने बैठक कर अपने वार्ड की स्वच्छता के लिए चर्चा कर उसका निस्तारण करेंगे ।