उन्नाव :- कामरेड बाबा फरीद की याद में 41वीं पुन्य तिथि के मौके पर जरूरतमंदों को वितरण किए गए कंबल।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव कस्बा न्यूतनी के मशहूर कामरेड बाबा फरीद कि आज नगर में 41 वीं पुन्य तिथि के रूप में नगर के संभ्रांत लोग पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और जरूरतमंदों को ठंड होने के कारण बाबा फरीद की याद में कंबल वितरण किए गए। शोषित और पीड़ितों की जीवन भर लड़ाई लड़ने वाले और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल उन्नाव के नेता रहे कामरेड फरीद अहमद जिनको क्षेत्र की जनता फरीद बाबा के नाम से जानती है उनकी 41वी पुण्यतिथि कस्बा न्योतनी जनपद उन्नाव में मनाई गई ।
इस अवसर पर विभिन्न दलों से पधारे उनके साथियों ने दिवंगत साथी को उनके जीवनकाल में किए गए संघर्षों के लिए याद किया । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य काउंसिल सदस्य रामगोपाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की छद्म धार्मिक नीतियों की आलोचना करते हुए आर्थिक समानता के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त की ।
साथ ही किसानों और मजदूरों के बदहाली के चर्चा करते हुए आवारा पशुओं के कारण हो रही मौतों पर रोष व्यक्त किया । सभा की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य साथी ब्रजपाल सिंह ने कहा इस वक्त देश में आपातकाल जैसी परिस्थितियों के कारण संघर्ष करने वाली ताकतों को दमन करने का काम किया जा रहा है उन्होंने लोगों से किसानों और मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाली ताकतों को मजबूत करने का आह्वान किया सभा का संचालन कामरेड अखिलेश तिवारी ने किया ।
सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल उन्नाव के मंत्री कामरेड बलवंत सिंह, समाजवादी पार्टी के नेता और बाबा फरीद के मझले साहबजादे अफजाल अहमद मोहम्मद सुलेमान, जुनैद भाई, विष्णु दयाल मिश्रा, शकील अहमद आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।।