दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़
फिर रफ़्तार ने ली एक महिला की जान आखिर कब लगेगी रफ़्तार पर लगाम
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। अब इसी क्रम में कोटद्वार के मानपुर में ख़बर है। जहां सड़क पार कर रही 57 वर्षीय महिला को एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत यह रही कि हाथ पकडे बच्चे की जान बाल बाल बच गई है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है।जानकारी अनुसार मानपुर निवासी उषा नेगी नाम की महिला अपने पोते का हाथ पकड़कर उसे सड़क पार करवा रही थी कि इसी बीच एक तेज गति से पीछे से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने महिला को ज़ोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।