लखनऊ ; आशियाना के सेक्टर एम स्थिति चिरंजीव भारती स्कूल के सामने पार्क में यजमान श्री राज श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू राज श्रीवास्तव के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा वृंदावन से पधारे कथा वाचक हरिओम दास के द्वारा कथा का रसपान क्षेत्रीय लोगों को कराया जा रहा है।छठे दिन की भावपूर्ण कथा लोगों ने सुनी, हरिओम दास ने कथा के छठवें दिन कृष्ण जी के रासलीला की कथा का श्रंगार रस के साथ वर्णन किया कथा सुन कर लोग सराबोर हो गए कृष्ण जी के रासलीला की कथा के उपरांत भगवान श्री कृष्ण का मथुरा का प्रस्थान एवं कंस वध की कथा भी बड़े ही रसमय ढंग से लोगों को सुनाई।
भागवत कथा के इस आयोजन में आस पास की क्षेत्रीय जनता प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने के लिए आ रही हैं, माना जाता है कि श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने का सौभाग्य लोगों को बड़े भाग्य से मिलता है और वो लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं जिनके द्वारा ऐसी कथा का आयोजन ईश्वर करवा लेता है।आज की कथा में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक संदीप सिंह गौर, आशियाना टेंट हाउस के आशीष शुक्ला एवं जालिम सिंह संस्कार रामलीला कमेटी ने उपस्थिति दर्ज कराई एवं कथा का रसपान किया।
देश और दुनिया की खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ें सूचना इंडिया; मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले करीब 27 मरीजों ने अपनी आंख की रोशनी खो दी
One Comment