मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
मसूरी; पर्यटन नगरी मसूरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित भी किया.
उन्होंने कहा कि मसूरी वासियों के लिए टाउन हॉल की सौगात के साथ ही उनका ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का भी लोकार्पण किया.शिफन कोर्ट के निवासियों के लिए आवास बनाने हेतु भूमि पूजन भी किया गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 144 करोड रुपए की लागत से बनी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी क्षेत्र में डल रही पेयजल लाइनों का शिलान्यास कर मसूरी वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है . जिससे मसूरी वासियों को अगले 30 वर्षों तक पानी की समस्या नहीं होगी. इस अवसर पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा के अंतर्गत कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर सड़क , स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी रहती है . उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए.