शाम 7:30 बजे की पचीस छोटी बड़ी खबरें पढ़े सिर्फ और सिर्फ सूचना इंडिया न्यूज़ पर
शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….
लखनऊ- मोहनलालगंज के कलंदर खेड़ा गांव ने बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर 5 मवेशियों और 1 महिला की मौत, कलंदर खेड़ा की कममला देवी की ट्रेन से कटकर मौत, मवेशियों को बचाने में ट्रेन की चपेट में आई महिला , रेलवे ट्रैक के किनारे मवेशी चराने ले गई थी महिला.
लखनऊ- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लूट का खुलासा, 5 अप्रैल को फ्रिज से लदी ट्रक को लूटा गया था, गोसाईगंज पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया, लूट का ट्रक और ट्रक में 28 फ्रिज बरामद किए, गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार इनाम.
लखनऊ- संदिग्ध हालत में किशोर को लगी गोली,इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ा,पिता की लाइसेंसी गन से चली थी गोली,लोडेड गन से खेल खेल में चली थी गोली,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ठाकुरगंज थाने के राइन नगर की घटना।
लखनऊ- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम, CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, ‘यूपी के विकास सफर’ पर विशेष वार्ता करेंगे, शाम 7.30 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन.
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी पहुंचे, सामाजिक सुरक्षा विभाग की होगी प्रजेंटेशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण की प्रजेंटेशन.
ग्रेटर नोएडा- कोरोना संक्रमण से स्कूली बच्चों की बढ़ी मुश्किलें,बचाव के लिए स्कूल प्रशासन बरत रहा सावधानी,कोविड-19 की गाइडलाइन का करा रहे पालन,बच्चों का मास्क, सेनिटाइजर किया गया अनिवार्य,सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती के करने के निर्देश।
मिर्ज़ापुर- मिर्ज़ापुर में विश्वविद्यालय का सपना होगा पूरा, मंत्री अनुप्रिया पटेल की ने विवि के लिए की पहल, संयुक्त सचिव यूपी ने कमिश्नर को लिखा पत्र, जमीन उपलब्ध करवाने के लिए लिखा पत्र, 25 अप्रैल तक भूमि उपलब्ध करवाने का निर्देश, अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा था पत्र.
वाराणसी- नगर निगम कर्मियों पर गुंडई का आरोप, अतिक्रमण पर कार्रवाई के नाम पर गुंडई, दुकानदारों को प्रताड़ित करने का आरोप, प्रवर्तन दल के खिलाफ सड़क पर दुकानदार, दुकानदारों ने कार्रवाई का किया विरोध, नगर निगम के अधिकारियों से की शिकायत.
अमरोहा- लूट की झूठी सूचना देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चाचा-भतीजे ने 3.25 लाख की लूट की दी थी खबर, मालिक के रुपयों को लेकर दी पुलिस को झूठी खबर, पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 3.25 लाख रुपए किए गए बरामद, रजबपुर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.
बागपत- अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, महिलाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, हमला कर महिलाओं ने अभियुक्त को छुड़ाया, पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की घटना.
गोरखपुर- साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, फर्जी बेबसाइट से लोगों से करते थे ठगी , ठग गैंग के 6 लोगों को किया गिरफ्तार, एयरफोर्स कर्मी से की थी 70 हजार की ठगी, मोबाइल, कूटरचित ID कार्ड, और नगदी बरामद, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.
महोबा- राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता पहुंची महोबा , प्रभा गुप्ता ने कारागार में महिला बंदियों से की मुलाकात, महिला बैरक की साफ-सफाई दुरुस्त करने का दिया निर्देश, महोबा के जिला उप कारागार का किया निरीक्षण.
प्रयागराज- बदमाशों ने दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपए लूटे, बाइक सवार बदमाश रुपए लूटकर हुए फरार, बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहा था पीड़ित, लूटकांड के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, कर्नलगंज पुलिस लाइंस के सामने की घटना.
कन्नौज- देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या, शराब के लिए रुपयों का बना रहा था दबाव, पुलिस ने आरोपी देवर को किया गिरफ्तार, कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का मामला.
रामपुर- हत्याकांड के 2 आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट, आरोपियों से तमंचा,कारतूस,बाइक बरामद, मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल, घायल बदमाशों को अस्पताल में किया भर्ती, रामपुर के टांडा थाना इलाके का मामला.
आगरा- बाह में खुलेआम खेला जा रहा है जुआ,दूरदराज से जुआ खेलने आ रहे है लोग,जुए की फड़ में लाखों के लग रहे दांव,पुलिस की मिलीभगत से हो रहा जुआ,जुआरियों का वीडियो हो रहा वायरल,बाह थाने की गढ़ी भूमिया का मामला।
सोनभद्र – NCL बीना के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, आग लगने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप, स्क्रैप और मशीनरी पार्ट में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू.
हाथरस- पुलिस और जुआरियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 6 शातिर जुआरी गिरफ्तार, 6 मोबाइल, 2बाइक,तमंचा,नगदी बरामद, थाना सहपऊ पुलिस ने की कार्रवाई.
झांसी- कैंटीन के सिलेंडर में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, झांसी के गुरसराय विकासखंड का मामला.
कानपुर- पुलिस ने 11जुआरियों को किया गिरफ्तार, जुआरियों के पास से 80 हजार नगदी बरामद, गोविंदनगर के रतनलाल नगर का मामला.
हरदोई- भूसा लेने गए बुजुर्ग के ऊपर गिरा जीना, अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, पाली कस्बा के पतियनीव इलाके का मामला.
हमीरपुर- 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई महीने से फरार था आरोपी बदमाश, बिवांर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.
दिल्ली- जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा का मामला, एक आरोपी ने खुद के नाबालिग होने का दावा किया, आरोपी के बर्थ सर्टिफिकेट का हवाला दिया था, HC ने जेजेबी के सामने पेश करने का निर्देश दिया, जेजेबी ही तय करेगा आरोपी की सही उम्र- हाईकोर्ट.
दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, ‘लखीमपुर के पीड़ित न्याय की लड़ाई लड़ रहे है’, सत्ता सरंक्षण में क्रूरतम दर्जे का अन्याय हुआ-प्रियंका, इस लड़ाई में साथ देना हम सबकी जिम्मेदारी-प्रियंका, चाहे संघर्ष कितना भी लंबा हो- प्रियंका गांधी.
दिल्ली- जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा का मामला, बजरंग दल, वीएचपी पर मुकदमा दर्ज, विहिप नेता प्रेम शर्मा की हुई गिरफ्तारी, बिना अनुमति शोभायात्रा निकाली गई थी, शोभायात्रा के लिए नहीं ली थी अनुमति.
दिल्ली- देश के नए आर्मी चीफ होंगे मनोज पांडेय,ले.जनरल मनोज पांडेय होंगे नए आर्मी चीफ,सेना प्रमुख बनने पहले इंजीनियर हैं मनोज।