महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग दुगड्डा ब्लाॅक के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम ।
रिपोर्टर :- नितिन शर्मा
कोटद्वार – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग दुगड्डा ब्लाॅक के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खण्डूरी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 6 माह के बच्चियों का अंन प्रासन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सराहना की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में लड़कियों को 50 किशोरी किट व महिलाओं को 40 वैष्णवी किट वितरित किए गए। कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मेरी पंसन्द का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में आ कर आनन्द की अनुभूति हो रही है। जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया की घौर क पहचान नोनी क नौ कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है इस कड़ी में कोटद्वार में भी आयोजन किया गया ।