Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

बिग ब्रेकिंग देहरादून: रुद्रपुर के ‘बाहुबली’ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ‘हरदा’ से मिले! …क्या नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं ‘नेता जी’? Ashok Gulati Uttrakhand buro chief exclusive

देहरादून (अशोक गुलाटी Uttrakhand bero chief) रुद्रपुर के बाहुबली बहुचर्चित पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गयी है। विगत दिनों उन्होंने देहरादून कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की। जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस भवन में कार के अंदर बैठे हरदा से मुलाकात करते हुए ठुकराल का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। ध्यान देने की बात यह है कि जब से विधायक जी का बीजेपी से टिकट कटा था निर्दलीय चुनाव लड़ा था उसके पश्चात वे धर्म-कर्म धार्मिक संगठनों मैं अपना पूरा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं अचानक एकाएक हरदा की मुलाकात में फिर चर्चा में ला दिया है स्मरणीय है है कि दो बार रूद्रपुर से विधायक रह चुके पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को एक साल पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। भाजपा से टिकट कटने के बाद ठुकराल ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव के बाद से ही ठुकराल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं रह रह कर सियासी हलकों में तैरती रही हैं। इन चर्चाओं को आज एक बार उस समय बल मिल गया जब पूर्व विधायक ठुकराल ने देहरादून कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान हरीश रावत और ठुकराल के बीच काफी देर तक सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा हुयी। ठुकराल और रावत की इस मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालाकि पूर्व विधायक ठुकराल ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है। ठुकराल से जब इस मुलाकात के सम्बंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह किसी काम से देहरादून आये है, इसी दौरान कांग्रेस भवन से गुजरते समय पूर्व सीएम हरीश रावत से भेंट हो गयी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाल जाना। ठुकराल ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस में जाने का अभी कोई प्लान नहीं है। इधर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दाल में कुछ काला है यूं ही मुलाकात नहीं हो जाती ?इस मुलाकात का राजनीतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं; क्योंकि श्री ठुकराल काफी समय से खाली बैठे हुए हैं अब उन्हें अपने राजनीति भविष्य की चिंता सता रही है? बीजेपी में वापसी असंभव से देख रही है क्योंकि बीजेपी के कई दिग्गज नेता ही किसी भी कीमत पर श्री ठुकराल की वापसी नहीं चाह रहे हैं। हालांकि बीजेपी का एक धड़ा दबी जबान से अंदर ही अंदर श्री ठुकराल को बीजेपी में वापस लेने की वकालत कर रहा है। मजेदार बात यह है कि कांग्रेस का एक धड़ा भी श्री राजकुमार ठुकराल को कांग्रेस में पक्ष में नहीं है क्योंकि उन्होंने रुद्रपुर सीट से विधायक बनने के सपने सजाए हुए बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ बड़े नेता श्री ठुकराल को कांग्रेसमें लाने के पक्ष में हैं । क्योंकि तरह कांग्रेस में अत्यंत कमजोर है श्री ठुकराल के आने से पूरे उधम सिंह नगर जनपद में कॉन्ग्रेस मजबूत होगी बल्कि कई विधानसभा सीटें भी आने की उम्मीद है और आगामी लोकसभा चुनाव देखते हुए श्री ठुकराल की कांग्रेसमें लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उच्च स्तर में भी प्रयास कर रहे हैं। बरहाल श्री ठुकराल की राजनीति किस ओर मोड़ लेगी यह भविष्य के गर्भ में है आने वाला समय ही बताएगा बाहुबली पूर्व विधायक जी कब अपने पत्ते खोलते हैं?

Lokesh Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!