बलिया के मजदूर की सर्दी के कारण हुई मौत

थाना हाईवे क्षेत्र सौंख रोड पर झोपड़ी में मिला मजदूर का शव
मथुरा ।थाना हाईवे क्षेत्र सौंख रोड पर बलिया के रहने वाले मजदूर की सर्दी के कारण मौत हो गईं हे आपको बता दें डायल 112 पुलिस ओर मंडी चौकी प्रभारी सुंदर सिंह कसाना को एक मृत्यक मजदूर के शव की सूचना मिली थी।मंडी चौकी प्रभारी ने आसपास के लोगों से शव की पहचान की जानकारी की तो आसपास के लोगों ने बताया कि इसका नाम मुन्ना है और यह मजदूरी का कार्य करता है यह कहीं से आकर यहां झोपड़ी में रहता है।मृतक की मौत का कारण सर्दी द्वारा बताया गया है।पुलिस द्वारा मृतक की झोपड़ी में रखे सामान को देखा गया तो उसमें मृतक के कागज रखे हुए थे मृतक के कागजातो में आधार कार्ड , बोटर कार्ड,डायरी मिली हे मृतक का नाम मुन्ना पुत्र उमा निवासी गांव रोहुआ जिला बलिया हे, पुलिस द्वारा डायरी में मिले नम्बर पर परीजनो को मृतक की जानकारी दे दी गई है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।