कानपुरउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)त्यौहारधर्मफटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़समाचार पत्रों मेंसामाजिक
कानपुर:- बाबा साहब 134 वां जन्मदिन धूम-धाम से साथ मनाया!

कानपुर से संवाददाता अमित मिश्रा
अध्यक्ष राजेश गौतम ने बाबा साहब 134 वां जन्मदिन धूम-धाम से साथ मनाया। दलित पिछड़ा अपेक्षित अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब का 134 वां जन्मोत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से राजेश गौतम अध्यक्ष प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ महादेव भुवनेश भूषण पियूष गौतम राजेश संखवार अखिलेश गौतम व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।