कानपुर:- नई पेंशन योजना के विरोध में 01 अप्रैल को शिक्षक व कर्मचारियों ने मनाया कला दिवस।।
आईटीआई के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 01 अप्रैल शनिवार को आंदोलित रहे। सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।शहर के आईटीआई समेत सभी विभागो में शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर नई पेंशन योजना पर अपना विरोध जताया।
महामंत्री मनोज झा ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की माँग करते हुए कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है, कर्मचारियों के भविष्य के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल होनी चाहिए । अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने योगी जी से निवेदन किया कि अपना वादा निभाये और पुरानी पेंशन बहाल करें । पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया कि कर्मचारियों की सबसे बड़ी माँग को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करे।
नई पेंशन योजना बस एक छलावा मात्र है। कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाल करें नहीं तो कर्मचारी का लोकसभा चुनाव में नारा होगा “पेंशन नहीं तो वोट नहीं “। कहा कि मोदी जी कर्मचारियों के भविष्य, विकास और विश्वास के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करें।
नई पेंशन योजना के विरोध कान्ती देवी, कविता सिंह,पूजा, श्रवेता उपाध्याय,मोनी शर्मा , नितू, शमिष्ठा अधिकारी,मनोज शुक्ला,सुरेंद्र शुक्ल, इकलाख सिद्दिकी, राम कुमार गौड,राजेश तिवारी,सहदेव, हरनाम सिंह, विवेक शुक्ला, आनन्द पाण्डेय,पवन शुक्ला , विजेंद शुक्ल, सन्दीप द्विवेदी, मोहित श्रीवास्तव रिज़वान अहमद, विजय यादव ,राजीव शुक्ल,अनिकेत परिहार, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार,आदि कई कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया ।