एथलेटिक स्टेट गोला फेंक चैंपियन नेहा राघव का किया भव्य स्वागत सम्मान
खेलकूद प्रतियोगिताओ में महिला खिलाड़ियों को दिया जाए बढ़ावा —- श्री प्रबल प्रताप सिंह सीओ यूपी पुलिस ।।
बृज क्षेत्र का किसी भी खेल में नाम रोशन करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का अखाड़ा शिवशक्ति व जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा करेगा स्वागत सम्मान —- खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन ।।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व लाजपत नगर सोसाइटी के सहयोग के अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेहा राघव मांट निवासी हमारे बड़े भाई श्री अशोक कुमार सिंह जी इंस्पेक्टर यूपी पुलिस की पुत्री है जिसने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोरखपुर गोला फेंक प्रतियोगिता में 16 साल का राज्य स्तरीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और मथुरा जनपद का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर किया है खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा स्वाफ़ा ,पटुका ,माला ,गिफ्ट व तस्वीर भेंट कर सम्मान किया और महिला खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की किसी की खिलाड़ी का सम्मान करने से उसका उतसाह बढ़ता ओर नए खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है इस अवसर पर श्री प्रबल प्रताप सिंह जी सीओ यूपी पुलिस , आरएसएस के श्री मुरारी सिंह जी महोली , श्री अनिल कुमार सोलंकी जी राष्ट्रीय प्रवक्ता जय गुरु देव मंदिर , श्री बाबू लाला मीणा जी अध्य्क्ष , श्री यशपाल चौधरी जी , श्री मुरारी लाल पंडित जी , श्री हुक्म सिंह यादव जी, अशोक सिंह जी , श्री भगवत प्रसाद गौतम जी , श्री सोनू शास्त्री जी महाराज, सोहलाल नेता जी , गोसेवक श्री विकास पंडित जी , आकाश ठाकुर , शिशु पाल पहलवान , लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान , विश्णु पहलवान, तरुण पहलवान, अंकित पहलवान , योगेश पहलावन, मनोज पहलवान , जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।।