उन्नाव:- हजरत पक्के पीर शाह बाबा की दरगाह पर हुआ जवाबी कव्वाली का आयोजन।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
नगर के पूर्वी छोर पर स्थित हजरत के पीर शाह बाबा की मजार पर आज चौथे दिन ताहिर चिश्ती कव्वाल दिल्ली तथा गुलनाज साबरी आगरा के बीच जबरदस्त जवाबी मुकाबले का आयोजन किया गया।।
जिसमें ताहिर चिश्ती कव्वाल ने एक नातिया कलाम पड़ा नूर के बादल छाने लगे हैं बारिश रहमत आने लगे हैं के आलम जगमगाए हैं मेरे सरकार आए हैं मेरे सरकार आए हैं उसके बाद गुलनाज शाबरी आगरा ने एक नातिया कलाम पड़ा होठों पर अपने दिल में दुरुद ओ सलाम ले अपनी जुबान से मेरे आका का नाम ले नबी का दामन थाम ले नबी का दामन थाम ले लगभग रात के 12:00 बजे के बाद यह जवाबी कव्वाली सवाल और जवाब के माहौल में ढलती चली गई जवाबी कव्वाली हजारों की संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया।।
मेला कमेटी की तरफ से आने वाले अकीदत मनदो के लिए लंगर का एहतमाम किया गया था मेला के सुरक्षा का इंतजाम जुबेर खान अपने तमाम कमेटी के साथियों के साथ रात भर मेले की सुरक्षा घूम घूम कर करते रहे जुबेर खान ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत पक्के पीर शाह बाबा की मजार पर सभी लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं और उनकी मन्नत पूरी होती है।।
5 दिन तक चलने वाले इस मेले में दूर-दूर तक के हजारों जायरीन आते हैं मिले मिले के बड़े बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं तथा महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें भी लगी हुई है तथा ग्रह उपयोग की वस्तुओं की दुकानें भी लगी हुई है जिन पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं क्रोना काल के बाद लगे उसके मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है।।